<br /><br />#UPElection2022 #VoteKaro #UPThirdPhaseVoting<br /><br />जनपद कानपुर देहात में चार विधानसभाओं के लिए तीसरे चरण में होने वाले मतदान के दौरान कानपुर देहात की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के डेरापुर के पोलिंग सेंटर 128-129 नंबर पर मतदाताओं ने जमकर <br />हंगामा किया। मतदाताओं की माने तो उनका आरोप है कि पोलिंग सेंटर में मौजूद पीठासीन अधिकारी ने मतदाताओं पर दबाव बनाकर पार्टी विशेष को वोट देने की बात कही है।साथ ही मतदान के दौरान ईवीएम मशीन करीब 3 से 4 घंटे तक खराब होने की बात भी कही।